बोलतीरामायण

FAQ

कही ये कोई फ्रॉड तो नहीं ?

सन 2015 से बोलती रामायण का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. विगत कई वर्षों से अब तक भारत के विभिन्न शहरों में प्रमुख मेलों में  स्टाल लगाकर, संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा बिना आर्थिक लाभ के समय समय पर इसको वितरित किया गया है. जिसका प्रमाण विभिन्न समाचार पत्रों में छपी न्यूज़ रिपोर्ट्स है. (न्यूज़ ) उपयोग कर्ताओं की सहयोग राशि और उनके अगाध प्रोत्साहन से श्री रामचरित मानस के प्रचार प्रसार का ये मिशन अब सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार का मिशन बन गया है. 21 घंटें के रामायण अखंड पाठ से शुरुआत होकर पिछले 10 वर्षों में अब इसके अन्दर लगभग 300 घंटे का कंटेंट है जिसमे सनातन संस्कृति के सभी प्रमुख ग्रन्थ, मन्त्र समाहित है. जब इतना प्रयास हुआ है, इतना विकास हुआ है तो फिर किसी फ्रॉड की अवधारणा का कोई आधार नहीं है. बोलती रामायण को बिना किसी शंका के आप मंगवाने का प्रयास कीजिये, रामजी के प्रसाद को निश्चित होकर प्राप्त कीजिये. आपका दिया योगदान रामायण के प्रचार प्रसार में ही खर्च होगा जिसका पहला प्रसाद तो डिवाइस के रूप में आपको निश्चित रूप से निर्धारित तरीके से अवश्य प्राप्त होगा.

Amazon/Flipkart या आस पड़ोस की किसी दुकान में बोलती रामायण क्यों नहीं प्राप्त होती ?

बोलती रामायण एक सामाजिक मिशन है, जिसका उद्देश्य बिना किसी व्यावसायिक लाभ के सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार है. रामायण या हमारे धार्मिक ग्रन्थ अनमोल है. ये किसी की भी क्रय विक्रय की क्षमता से परे है. सौभाग्य से ही इन ग्रंथो का सामीप्य प्राप्त होता है. दुकानों या ऑनलाइन विक्रय से बोलती रामायण एक विक्रय की वस्तु बन जाती और दुकानदार या सामान्य जन भी इसे एक प्रोडक्ट के रूप में ही समझते. इसके लिए देय मूल्य भी कुछ ज्यादा होता और वो व्यापारियों की जेब में ही जाता. चूँकि बोलती रामायण सर्वत्र सहजता से प्रदर्शित नहीं है, तो जिन्हें प्राप्त होती है वो इसे प्रभु के प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है और इसका प्रचार करते है. इसके लिए देय सहयोग राशि भी विशुद्ध रूप से सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में ही खर्च की जाती है. 

 ये मनुष्य की स्वाभाविक दुर्बलता है कि जो चीज जितनी दुर्लभ होती है, उसका आकर्षण उसके प्रति ज्यादा होता है. बोलती रामायण के प्रचार के हमारे तरीके में हमने इसे दुर्लभ भी किया है और इस वेबसाइट के माध्यम से ये अति सहजता से सुलभ भी है.

Cash on Delivery (CoD) सुविधा क्यों नहीं है ?

 विश्वास के बिना तो भगवान भी प्राप्त नहीं होते तो बोलती रामायण कैसे प्राप्त हो जाएगी ?  फिर भी जो भरोसा नहीं कर पाते उनकी सुविधा हेतु CoD की व्यवस्था भी शुरू की गई है लेकिन उसके लिए 200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क एडवांस (अग्रिम) में जमा करवाना पड़ता है और डिवाइस का मूल्य डिलीवरी के समय चुकाकर बोलती रामायण प्राप्त की जा सकती है. COD के लिये कूरियर कंपनी का काम और खर्च भी बढ़ता है. संस्था को भी एकाउंटिंग की विशेष व्यवस्था करनी पड़ती है और जो एजेंसी डिलीवरी करने के बाद पैसे संग्रह करके हमें  भेजती है वो अपना विशेष शुल्क कमीशन के रूप में काटती है और ये सारा भार इसके देय मूल्य को बढा देता है. 2015 से बिना CoD के हजारों घरों में बोलती रामायण पहुँच चुकी है तो आपके घर भी अवश्य पहुचेगी. आप चाहे पूरा पेमेंट करके मंगाए अथवा COD द्वारा, ये हमारी जिम्मेदारी है कि आपके बताए पते पर बोलती रामायण को यथोचित रूप में पहुचाया जाए.

Open Delivery की सुविधा बिलकुल नहीं है यानि ऐसा नहीं होगा कि कूरियर वाला पहले आपको पैकेट खोल के बोलती रामायण को चेक कराएगा फिर आप पेमेंट करेंगे. CoD की हमारी एजेंसी Delhivery कम्पनी कूरियर के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है लेकिन उसके पास भी Open Delivery प्रदान करने की सुविधा नहीं है क्योंकि इसके बहुत से तकनीकी कारण है. हमारी संस्था द्वारा Professional Temper Proof packing में बोलती रामायण भेजी जाती है और पैकेट की टेप अगर कटी ना हो तो उसमे कूरियर बॉय द्वारा किसी प्रकार के धोखे की सम्भावना नहीं के बराबर है. पिछले 10 वर्षों में हजारो घरों में कूरियर और स्पीड पोस्ट द्वारा बोलती रामायण पहुचाई गई है और कूरियर बॉय द्वारा धोखे की शिकायत नगण्य है इसीलिए संस्था ने कुरिअर से विश्व भर में भेजने की व्यवस्था जारी रक्खी है और विश्व भर से लाभार्थियों का शुभ आशीष प्राप्त किया है. इतनी सारी सुविधा और प्रबंध के बाद भी किसी को भरोसा नहीं हो पाता तो हमारे फरीदाबाद और कोलकाता की ऑफिस में किसी को भेजकर काउंटर से बोलती रामायण प्राप्त कर सकते है.

  समाज में फैलते आपसी अविश्वास को मिटाना भी हमारा मिशन है इसलिए छोटी छोटी बातों का विश्वास करना तो हमें सीखना ही होगा. घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा के लिए थोडा सा विश्वास रखने से लाभ ही लाभ है. बाकि थोड़ी  सावधानी तो रखनी ही है कि पैकेट पहले से खुला हुआ न हो और पेमेंट संस्था के अकाउंट में या delhivery कंपनी के qr कोड में किया जाए, कूरियर बॉय को cash या उसके बताए किसी भी qr कोड में ना किया जाए. संस्था पर अविश्वास का कोई कारण नहीं है क्योंकि डिवाइस से प्राप्त धन किसी की व्यक्तिगत कमाई नहीं है बल्कि समाज की धरोहर है जो सनातन संस्कृति के प्रचार में ही खर्च की जाती है. बोलती रामायण एक रजिस्टर्ड ब्रांड है और social मीडिया के युग में हर संस्थान की असली सम्पति उसका ब्रांड और गुडविल ही है. बोलती रामायण की समिति में Corporate, CAs, CS, Engineers, Doctors, Advocates, Professors,Teachers, Authors और समाज के अन्य विशिष्ट वर्ग के सम्मानित सदस्य जुड़े है जिनका एकमात्र अभिप्राय है सनातन धर्म और संस्कृति का प्रचार.  

ये समझना भी बहुत जरुरी है कि धोखा वहा होता है जिनके पास देने को कुछ नहीं होता है. Office hours में शंकालु व्यक्ति विडियो कॉल करके संस्था की ऑफिस को घर बैठे देख सकते है और किस तरह से पैकेट्स dispatch के लिए तैयार पड़े है देख के अपनी श्रद्धा को विश्वास का कवच पहना बोलती रामायण को अपने घर मंगवा सकते है. 

Return Option भी है क्या ?

बोलती रामायण में return का कोई option कभी नहीं आएगा. राम का नाम किसी भी रूप में लीजिये अति प्यारा ही लगेगा. धार्मिक ग्रंथो का सम्मान अति आवश्यक है. इसमें return करने वाली सोच का कोई स्थान नहीं है. लोग तो यहाँ तक कहते है कि इससे बढ़िया चीज़ हमने जिंदगी में आज तक नहीं खरीदी. आपको डिवाइस या कंटेंट पसंद नहीं आया तो किसी भगवत भक्त को प्रदान कर दीजिये, वो ही इसके सुपात्र है. या आप अपने आप को कुछ समय दीजिये धीरे धीरे आपको ये समझ आ जाएगी. गुण दोष तो हर चीज़ में हो सकते है, आवश्यकता गुणों को ग्रहण करने की है. 

2015 से इसके विस्तार का एक ही कारण है कि डिवाइस और कंटेंट दोनों में ही संस्था ने बहुत ध्यान दिया है और भगवत भक्तों से मिले सकारात्मक फीडबैक ने ही इस प्रयास को आगे बढने को प्रेरित किया है.

डिवाइस पर वारंटी है ?

डिवाइस पर एक साल की Guarantee है. सपोर्ट/रिपेयर सुविधा गारंटी पीरियड के बाद भी उपलब्ध है.(लागत मूल्य पर). सावधानी से प्रयोग लेने पर 2 से 3 साल कुछ नहीं बिगड़ता. कई लोगो के घरो में तो 5/7 सालो से निरंतर प्रयोग में ली जा रही है.

कितने दिन में कूरियर से प्राप्त होगा ?

साधारणतया कूरियर के द्वारा 5 से 7 दिनों में पूरे भारतवर्ष के किसी भी प्रमुख शहर या क्षेत्र में इसे प्राप्त कर लिया जाता है. अन्य स्थानों में, विषम क्षेत्रो में  स्पीड पोस्ट के माध्यम से 7 से 10 दिनों में ये उपलब्ध हो जाती है. 

URGENT डिलीवरी के लिये, दिल्ली NCR एरिया में आप हमारी फरीदाबाद स्थित ऑफिस पर किसी को भेजकर या पोर्टर सर्विस द्वारा त्वरित डिलीवरी प्राप्त कर सकते है. अन्यथा सभी प्रमुख शहरों में जहाँ फ्लाइट की सुविधा है 2-3 दिनों में कूरियर द्वारा प्राप्त कर सकते है.

कूरियर में डिवाइस damage हो गया तो ?

Professional पैकिंग से भेजा जाता है जिसमे damage की कोई सम्भावना नहीं है. आज तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है फिर भी आप अपनी सावधानी हेतु पैकेट खोलते समय उसकी विडियो रिकॉर्डिंग करे, damage मिलेगा तो जिम्मेदारी हमारी होगी.

देय मूल्य पर कोई अन्य डिस्काउंट भी मिल सकता है ?

नहीं. अभी डिस्काउंट पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है. Lowest Price Guarantee के साथ.

             गोल्ड प्रो पर कोई और डिस्काउंट नहीं है.

            25 या इससे अधिक गोल्ड प्लस डिवाइस लेने पर 10% अतिरिक्त डिस्काउंट उपलब्ध है.

Bluetooth का क्या फायदा है ?

आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस डिवाइस को ब्लूटूथ के माध्यम से वायरलेस कनेक्ट कर स्पीकर के रूप में प्रयोग ले सकते है. लेकिन साउंड आउट के लिये ब्लूटूथ हैडफ़ोन कनेक्ट नहीं हो सकते. ये सुविधा किसी भी स्पीकर में नहीं होती. ये समस्या वर्तमान में उपलब्ध तकनीक की है, हमारे डिवाइस की नहीं.

Sound out का option है ?

साउंड आउट के लिये गोल्ड प्लस वर्शन में aux केबल के माध्यम से बड़े से बड़े स्पीकर में साउंड आउट लिया जा सकता है. वायर वाले ear फ़ोन भी कनेक्ट कर सकते है. मन्दिरों या घरों में जिनको बड़े speakers के साथ साउंड तेज सुनना है उनको गोल्ड प्लस वर्शन ही लेना चाहिये.

गोल्ड प्रो में साउंड आउट नहीं हो सकता. Ear फ़ोन भी नहीं लगेंगे. गोल्ड प्रो का अपना स्पीकर काफी लाउड है और उसमे आप अपने पुराने फोन या लैपटॉप से साउंड in कर गोल्ड प्रो को स्पीकर के रूप में भी प्रयोग ले सकते है.

डिवाइस का साउंड कितना तेज है ?

गोल्ड प्लस का साउंड पर्याप्त है, नेचुरल है, मिठास भी बहुत अच्छी है. घर में फुल साउंड करने की आवश्यकता साधारणतया नहीं होती. ज्यादा लोगो को सुनाना हो तो बड़े स्पीकर से कनेक्ट कर सकते है.

गोल्ड प्रो का साउंड और ज्यादा बेहतर है. डेप्थ बहुत अच्छी है. Bass भी जबर्दश्त है. ज्यादा लोगो को सुनाना हो तो सामने माइक्रोफोन रखकर बड़े स्पीकर से साउंड बढ़ाना होगा.

बैटरी बैकअप कितना है ?

Gold Pro में 5 घंटे का बैटरी बैकअप है जो कि पर्याप्त है. गोल्ड प्लस में 2 बैटरी है और उसे उनलोगों के लिए बनवाया गया है जिन्हें सफर में बोलती रामायण का प्रयोग लेना है ताकि ज्यादा बैटरी बैकअप से उन्हें बार बार चार्ज करने की आवश्यकता न हो. 

Gold Pro में बैटरी backup कम क्यों है ?

Gold Pro में 5 घंटे का बैटरी बैकअप है जो कि पर्याप्त है. गोल्ड प्लस में 2 बैटरी है और उसे उनलोगों के लिए बनवाया गया है जिन्हें सफर में बोलती रामायण का प्रयोग लेना है ताकि ज्यादा बैटरी बैकअप से उन्हें बार बार चार्ज करने की आवश्यकता न हो. 

कौन सा डिवाइस बेहतर है ? Gold Pro या Gold Plus ?

Pro और Plus दोनों ही अच्छे डिवाइस है, आवश्यकता अनुसार अपना चुनाव करे. Gold PRO का साउंड ज्यादा बेहतर है, aesthetic डिजाईन है contemporary है. 

Gold प्लस का डिजाईन Retro है. साउंड पर्याप्त है. साउंड आउट का भी option है. बैटरी ज्यादा है. आसानी से जेब में या पर्स में भी डाल सकते है. सार्वजनिक मन्दिरों या वृद्ध बुजुर्गों के प्रयोग के लिये तो Gold Plus ही बेहतर है. बाकि लोग जो अच्छा लगे, वो ले ले. जो भी डिवाइस आप लेंगे, भक्ति-आनंद-दिव्यता की धारा तो बहेगी ही.

लगातार 21 घंटे रामायण का अखंड पाठ करना हो तो कैसे करेंगे ?

 डिवाइस को चार्जिंग पर लगा कर सुनते रहे और 30/60 मिनट बाद चार्जिंग बंद कर दे और डिवाइस को बैटरी बैकअप पर ही चलने दे. 4/5 घंटे बाद फिर चार्जिंग स्टार्ट कर सुनते रहे और फिर 30/60 मिनट बाद चार्जिंग बंद कर दे और डिवाइस को बैटरी बैकअप पर ही चलने दे. इस क्रम को आवश्यकता अनुसार दोहराते रहे. इस तरह डिवाइस को overcharge से बचाते हुए लगातार श्रवण किया जा सकता है. अखंड रामायण के सारे काण्ड/ ट्रैक अपने क्रम के अनुसार एक के बाद एक अनवरत बजते रहेंगे. 

जब हम रामायण पाठ बीच में बंद करेंगे तो क्या शुरू से पाठ प्रारम्भ होगा ?

किसी कारण से डिवाइस बंद करना पड़े/ या बंद हो गया तो दुबारा start करने पर रिज्यूम फैसिलिटी (Resume)  के कारण उसी स्थान से संगीत शुरू होगा जहाँ पर बंद हुआ था, यानि रामायण पाठ खंडित नहीं होगा. 

एक ही मन्त्र को बहुत देर तक चलाना हो तो क्या ये सम्भव है ?

Loop फैसिलिटी के द्वारा आप जब तक चाहे एक ही मंत्र को लगातार सुन सकते है.

मनचाहा प्रसंग कैसे सुनेंगे ? यानि रामायण की जगह गीता सुननी हो तो क्या करे ?

बोलती रामायण में बहुत सारे ग्रन्थ और मंत्र आरती समाहित है. सभी ग्रंथों/प्रसंगो/मन्त्रों को एक विशेष नंबर दिया गया है. डिवाइस पर वो विशेष नंबर दबा कर सीधे मनचाहे ग्रन्थ/प्रसंग/मन्त्र पर जा सकते है. यानि सीधे गीता जी के किसी भी अध्याय पर जा सकते है.

इसकी पेन ड्राइव या चिप मिल सकती है क्या ?

बोलती रामायण को Pen drive या चिप में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. इस डिवाइस के माध्यम से इसका कंटेंट सहजता से सुना जा सकता है जबकि pen drive या चिप में होने से कई तरह की असुविधा होगी. डिवाइस रिपेयर किया जा सकता है अत: भविष्य में दुर्भाग्यवश खराब होने पर नया खरीदने की आवश्यकता नहीं है.  

किन किन भाषा में बोलती रामायण उपलब्ध है ?

बोलती रामायण हिन्दी और संस्कृत भाषा में है. भगवत गीता English में भी समाहित है. मन्त्र और आरती मूल स्वरुप में है. 

क्या प्रत्येक श्लोक या दोहे का अर्थ बताया जाएगा ?

 बोलती रामायण में रामायण या गीता जी का शब्दशः अर्थ बताया गया है. लेकिन एक चौपाई गाई जाए और फिर रुक कर उसका हिन्दी में अनुवाद किया जाए तो अखंड पाठ जो 24 घंटों के अंदर पूरा करना होता है वो सम्भव नहीं हो पाएगा. अतएव पूरे रिसर्च के बाद ये निर्णय हुआ कि या तो मूल पाठ सुन ले या उसका हिन्दी में अर्थ सुन ले ताकि सारे अर्थ या भाव बिना किसी व्याधान के समझ आ जाए. यानि मूल पाठ रामायण का या गीता का करना हो तो वो भी कर सकते है और अगर सरल हिन्दी में सम्पूर्ण रामायण का या गीता का या अन्य ग्रंथो का अर्थ समझना हो तो वो भी आसानी से समझा जा सकता है.

Car के सिस्टम में डिवाइस को जोड़ सकते है क्या ?

गोल्ड प्लस में साउंड आउट option से कार के स्पीकर्स को aux केबल द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है.

विदेशों में इस डिवाइस को कैसे चार्ज करेंगे ?

चार्जिंग केबल को विदेश में उपलब्ध USB चार्जर के माध्यम से इस डिवाइस को आसानी से प्रयोग करे.

विदेशों में कूरियर भिजवाने की व्यवस्था है ?

सातों महादेशों में बोलती रामायण पंहुचाने की व्यवस्था है. लेकिन कूरियर चार्जेज बहुत ज्यादा लगते है और लगभग 7-20 दिनों में विश्व के प्रमुख स्थानों पर पहुँच जाती है.

क्या किसी बैंक में Cash जमा करवा कर बोलती रामायण मंगवा सकते है ?

 अपने निकटवर्ती ICICI बैंक में आप नगद जमा करवा कर उसकी रसीद, और साथ में अपना नाम, पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर भी हमें whatsapp कर दे तो आपके बताए पते पर बोलती रामायण भिजवा दी जाएगी. ICICI Bank A/c Name: Bolti Ramayan, Branch : Faridabad, A/c No. 661305500866

Whatsapp नंबर 9330474187

Credit Card से पेमेंट किया जा सकता है क्या ?

हाँ. लेकिन उसके लिये 2% एक्स्ट्रा अमाउंट जमा करना पड़ेगा.

Scroll to Top